hum hia jee

hum hia jee

Tuesday, August 18, 2009

बॉलीवुड

नाम तक नहीं बताया..
कलियों का चमन फेम मेघना नायडू एक बार फिल्मों में री-एंट्री कर रही हैं, लेकिन फिल्म का नाम तक बताना नहीं चाहतीं.....
ऐश्वर्या को स्वाइन फ्लू की खबरों से अमिताभ नाराज
अमिताभ लिखते हैं कि उन्होंने ऐश्वर्या की हालत के बारे में जरा सी जानकारी क्या दी, उसने मीडिया में तूफान ला दिया।
मल्लिका शेरावत का फुल बॉडी बीमा
शाहरुख ने कहा, उन्हें जरूरत नहीं पब्लिसिटी स्टंट की
..तो ‘बंद कर दूंगा ब्लॉग लिखना’

हॉलीवुड
गाते-गाते रो पड़ीं लिली
फिनलैंड में गाते-गाते लिली एलेन को अचानक रोते देख उनके प्रशंसक चिंता में पड़ गए। लिली माइक के सामने करहाते हुए रो रही थीं..
चिकित्सा मदद से काफी पहले हो गई थी जैक्सन की मौत
माइकल जैक्सन की मौत, चिकित्सा सहायता मिलने से काफी पहले ही लॉस एंजिलिस स्थित उनके मकान में हो चुकी थी। रविवार को एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।
सितारों का ओपन सीक्रेट
बहमास में लगेगा हुस्न का मेला
खुल गया जैक्सन के तीसरे बच्चे की मां का रहस्य

इंटरव्यू
‘‘मेरा मन तो पूरी तरह इंडियन हो गया है‘‘
कैटरीना कैफ़ की गाड़ी बॉलीवुड की पटरी पर ऱफ्तार पकड़ने लगी है। इंडस्ट्री का रुख समझ चुकी कैफ़ हर रोज पैदा होने वाले यहां के फ़िजूल विवादों से बचकर ही...
मेरे लिए सब दुआ करें..
कामयाबी के दौर में गोविंदा ‘नंबर वन’ थे। उसी रुतबे को हासिल करने के लिए वे ‘पार्टनर’ के साथ चिपक रहे हैं। राजनीति की राह पर रपट जाने वाले...
इससे-उससे सबसे प्‍यार करती हूं मैं
मेरी कमाई से परेशानी क्‍यों
डीनो और मैं, नो कमेंट्स! -लारा

मूवी मसाला
सोहेल के श्रद्धासुमन
सोहेल खान अपने प्रोडक्शन के तहत जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘किसान’ में
पुरानी इमेज से परेशान प्राची
प्राची देसाई का मानना है कि दर्शक अभी भी उन्हंे उनके छोटे परदे पर निभाए किरदार ‘बानी’ से
व्हीलचेयर पर रितिक
हमने राष्ट्र को क्या दिया?
कॉमेडी नहीं करेंगे चंकी

टेलीटॉक
‘झांसी की रानी’ का सेट चार करोड़ का
देश की आजादी के पहले सन् 1857 के गदर के समय झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर केंद्रित धारावाहिक जीटीवी पर शुरू हो गया है।
तेरे मेरे बीच में फरहा खान
टेलीविजन पर जज की भूमिका करने के बाद कोरियोग्राफर फरहा खान तेरे मेरे बीच में नाम के एक सेलेब्रिटी टॉक शो में होस्ट की भूमिका निभा रही हैं।
पायल को किसने मारा
मैं राखी सावंत का गॉडफादर हूं-मिका
आखिर राखी की पसंद कौन?

vichaar

सम्पादकीय- कानून से ऊपर मानने की वीआईपी सोच
भारत में खास लोगों को आम लोगों वाले नियम पालन करने की आदत नहीं है और वह विदेश में भी वीआईपी सुविधा चाहते हैं।

हवाई जहाज में चढ़कर हम जाएंगे दफ्तर
उस छोटे से प्लेन का दरवाजा बंद होता, उससे पहले ही मैं उसमें चढ़ने के लिए भागी।

संपादकीय- लाल किले से पानी बचाओ की गूंज
प्रधानमंत्री द्वारा पानी बचाओ का नारा देने के बाद उम्मीद है कि आम आदमी पानी का महत्व समझेगा और इसके संरक्षण का प्रयास करेगा।

नक्शा अभी बनाएंगे रंग भरेंगे अगले महीने
सुखिया तो रहा सुखिया। किसी से क्या लेना और क्या देना। अपनी ही सोचना और अपनी ही सोचवाना। मास्टरजी ने कह दिया कि कल

संपादकीय- बासठ वर्ष की आजादी और हमारा आशावाद
1947 में जो आशावाद, जो हौसला देश की सबसे महत्वपूर्ण पूंजी था,

दिल्ली में थी उत्साह की लहर
लोग आसमान में गोलियां दाग रहे थे, पटाखे छोड़े जा रहे थे, मंदिरों की घंटियां घनघना रही थीं।

वह भी तो है आदमी
हमारे देश में सदियों से इंसानों द्वारा मैला ढोने की कुप्रथा जारी है।

सम्पादकीय
केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा प्रस्तुत टैक्स कोड का मूल मंत्र यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आसानी से कर जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

अगस्त के तानपूरे पर आजादी का राग
देश की आजादी की ६२वीं वर्षगांठ पर मेरा देशप्रेम फिर ठाठे मार रहा है।

संपादकीय - सूची को सजा और भारत की चुप्पी
दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत एक तानाशाही का न सिर्फ समर्थन करता है, बल्कि खुलेआम हो रहे अन्याय के खिलाफ मुंह नहीं खोलता।

संयोग से हुई थी जंगरहित लोहे की खोज
आज घर-घर में आमतौर पर इस्तेमाल में आने वाले स्टेनलेस स्टील की खोज का इतिहास बहुत ज्यादा पुराना नहीं है।

डॉन से - संघर्ष की शुरुआत का संकेत
अवैध रूप से नजरबंद करने के आरोप में एक सेशन कोर्ट के निर्देश के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

आज के राजनीतिज्ञों को शास्त्रीजी का संदेश
शास्त्रीजी के इन विचारों में स्वच्छ राजनीति की झलक मिलती है जो आज की समझौतावादी व अनैतिक राजनीति के लिए प्रेरणास्पद है।

अल-शेख तो छूट गया पीछे पड़ी है शर्म
जबसे गिलानी शर्म-अल-शेख से शेखचिल्ली बन लौटे हैं और डॉक्टर सिंह ‘शर्म’ लेकर, तमाम विपक्षी पार्टियां उनके पीछे हाथ धोकर पड़ी हैं।

संपादकीय - शहरी फेरीवालों का उपेक्षित दर्द
समूचे तंत्र में ऐसी संवेदनशीलता लाने की जरूरत है जिससे वह एक असंगठित किंतु समाज के लिए जरूरी तबके का महत्व समझे और स्वीकार करे।

2000 साल पुराना है यह खेल
बैडमिंटन की शुरुआत २क्क्क् साल पहले ग्रीस में हुई मानी जाती है। सोलहवीं सदी में इसी से मिलता-जुलता एक खेल हानेतसुकी जापान में खेला जाता था।

द हिंदू से : कहां खो गए हमारे राष्ट्रीय स्मारक ?
शहरीकरण और विकास परियोजनाओं की भेंट चढ़ती जा रही हैं हमारी विरासतें।

रांका और बांका ने सोने पर डाली धूल
रांका ने वन के रास्ते में मुहरों की थैली पड़ी देखी तो उस पर मिट्टी डालने लगे। यह देखकर पत्नी बांका ने उनसे कहा- सोने और मिट्टी में आखिर....

संपादकीयः सरकारी तंत्र ने जागने में बहुत देर कर दी
बीमारियों के तेजी से फैलने के लिए हमारे यहां आदर्श परिस्थितियां हैं। फिर स्वाइन फ्लू जैसी आपदाओं से निपटने के लिए हम पहले से तैयार क्यों नहीं होते?

ताकत का इस्तेमाल शांति के लिए
दुनिया याद रखेगी कि पहला बम हिरोशिमा में एक सैन्य अड्डे पर गिराया गया था, क्योंकि हम नागरिकों को नहीं मारना चाहते थे।

शाहरुख ने कहा, उन्हें जरूरत नहीं पब्लिसिटी स्टंट की

वसुंधरा को किया समर्थन तो पार्टी ने निकाला
पार्टी ने दो उन विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया, जो वसुंधरा खेमे के सबसे सक्रिय नेता थे।

ऐश्वर्या को स्वाइन फ्लू की खबरों से अमिताभ नाराज
अमिताभ लिखते हैं कि उन्होंने ऐश्वर्या की हालत के बारे में जरा सी जानकारी क्या दी, उसने मीडिया में तूफान ला दिया।

जसंवत की किताब पर भड़की भाजपा
भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह की नई किताब जिन्ना-इंडिया, पार्टीशन, इंडिपेंडेंट ने भाजपा और कांग्रेस के अंदर तूफान ला दिया है।

सहवाग के साथ जुड़े और खिलाड़ी
डीडीसीए के खिलाफ कल मोर्चा खोलने के बाद अब वीरेंद्र सहवाग के साथ चार और खिलाड़ी जुड़ गए हैं।

बिहार में छात्रों ने ट्रेन जलाई
दिल्ली से पटना जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस के चार एसी बोगी में उपद्रवी छात्रों ने आग लगा दी।

अफगानिस्तान : राष्ट्रपति के घर पर आंतकी हमला
ये हमले चुनाव से ठीक दो दिन पहले हुए है। बीस अगस्त को अफगानिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है।
वसुंधरा का किया समर्थन तो पार्टी ने निकाला
पार्टी ने दो उन विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया, जो वसुंधरा खेमे के सबसे सक्रिय नेता थे।

ऐश्वर्या को स्वाइन फ्लू की खबरों से अमिताभ नाराज
अमिताभ लिखते हैं कि उन्होंने ऐश्वर्या की हालत के बारे में जरा सी जानकारी क्या दी, उसने मीडिया में तूफान ला दिया।

जसंवत की किताब पर भड़की भाजपा
भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह की नई किताब जिन्ना-इंडिया, पार्टीशन, इंडिपेंडेंट ने भाजपा और कांग्रेस के अंदर तूफान ला दिया है।

सहवाग के साथ जुड़े और खिलाड़ी
डीडीसीए के खिलाफ कल मोर्चा खोलने के बाद अब वीरेंद्र सहवाग के साथ चार और खिलाड़ी जुड़ गए हैं।

बिहार में छात्रों ने ट्रेन जलाई
दिल्ली से पटना जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस के चार एसी बोगी में उपद्रवी छात्रों ने आग लगा दी।

अफगानिस्तान : राष्ट्रपति के घर पर आंतकी हमला
ये हमले चुनाव से ठीक दो दिन पहले हुए है। बीस अगस्त को अफगानिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है।

Saturday, August 15, 2009

ज्‍योतिष से पूछें

ज्‍योतिष से पूछें


» आपके तारे » ज्‍योतिष से पूछें



अगर आप अपनी समस्‍याओं से परेशान हैं और उसका कोई हल चाहते हैं तो हमारे ज्‍योतिष से पूछें. इसके लिए मांगी गई सारी जानकारी हमें भेजें. उचित सवालों के जवाब हमारे ज्‍योतिष आपके पसंदीदा कार्यक्रम 'आपके तारे' में देंगे.
नाम:
लिंग:
पुरुष
महिला
Last name:

-->
* Email:

-->
Display Email Id:
YesNo
-->
जन्‍म तिथि:

शहर:
जन्‍म का समय:
फोन/मोबाइल नंबर:
अपना सवाल पूछें:

धर्म

धर्म

नंदनगरी में आया उत्‍सव का दिननंदनगरी में आ गया उत्सव का दिन. घटाएं घुमड़ उठीं. भींग गई भूमि. नंद के घर आनंद के रंग बरसने लगे, खिल उठे फूल. पशु मगन होकर झूम उठे और पक्षी गीत गाने लगे. मानो प्रकृति नंद के आंगन में उतर आई हो.
जब मथुरा में आए बदरी नारायण
नंद को दर्शन देने आए केदारनाथ
जब मथुरा में आए बदरी नारायणमथुरा में बदरीनाथ, मथुरा में बदरीविशाल, सुनकर आप हैरान हो रहे होंगे लेकिन ये सच है. कंस की नगरी, कृष्ण के चमत्कार की गवाह इस नगरी में विराजते हैं भगवान बदरीनाथ.

नंद को दर्शन देने आए केदारनाथहर आंख में बसे हैं भगवान और हर दिल में गूंज रहा है शिव का नाम. घंटे की हर आवाज़ जैसे भगवान को देती है भक्त के आने की सूचना. एक बार नंद को स्‍वयं दर्शन देने के लिए आए केदारनाथ.

दर्शन पांचमुखी हनुमान जी केमंगलवार का दिन यानी राम भक्त हनुमान का दिन, कहते हैं कि आज के दिन हनुमान जी के दर्शन से सारे दुख दूर हो जाते हैं, सारे पाप कट जाते हैं. हमीरपुर में हनुमान जी एक दो नहीं बल्कि पांच मुखों में विराजते हैं.

जब खुद को ही भूल गए भगवान शिवकहते है शिव अपनी तपस्या में इतना लीन थे कि पार्वती को भीलनी के रुप में उनके सामने नृत्य कर उनका ध्यान भंग करना पड़ा. पार्वती के नृत्य ने भोलेशंकर का तप ऐसा तोड़ा कि वो भूल ही गए कि वो तपस्या कर रहे थे.

बचत करने का मंत्रआज का मंत्र है सुर मंत्र. इस मंत्र का प्रयोग बचत करने के लिए किया जाता है. मंत्र है: नमो नमस्‍ते महामये, श्री पीठे सुरपूजिते, शंख चक्र गदाहस्‍ते, महालक्ष्‍मी नमोस्‍तुते.

ख़बरें अब तक

स्‍वाइन फ्लू से मृतकों की संख्‍या 23 हुई
भाषा नई दिल्‍ली स्वाइन फ्लू ने सीआरपीएफ के एक जवान सहित चार लोगों को अपना शिकार बनाया है जिसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी है. वीडियोफोटो फ्लू: लक्षण और बचावनि:शुल्‍क हेल्‍पलाइनविस्‍तृत कवरेज
शाहरुख को एयरपोर्ट पर पूछताछ के लिए रोका गया
आज तक ब्‍यूरो शिकागो
शाहरुख खान के दीवाने
अफगानिस्‍तान में अमेरिकी दूतावास के पास ब्‍लास्‍ट
आज तक ब्‍यूरो काबुल 'पाकिस्‍तान को अस्थिर कर रहे हैं आतंकी'
स्‍वाइन फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं: पीएम
भाषा नई दिल्‍ली
स्‍वाइन फ्लू से सावधान रहने की जरूरत
भारत का स्वाभाविक मित्र है अमेरिका: ओबामा
भाषा वाशिंगटन 'मां, माटी, मानुष' बंगाल को बदलेगा: ममता
भाषा कोलकाता और भी

मनोरंजन

विद्या बालन को अब यह बात अच्छी तरह से समझ में आ चुकी है कि बॉलीवुड में बातें बनाने की कला में निपुण होना उतना ही जरुरी है, जितना कि बड़े बैनरों की फिल्मों में काम पाना। इधर विद्या पा और...

शिल्पा से कतराने लगे निर्माता
कभी टॉप हीरोइन रहीं शिल्पा शेट्टी के दिन लगता है कि अब गए। तभी तो उनके दरवाजे पर अब निर्माता-निर्देशकों की लंबी कतार नहीं दिखती और न ही वे पहले की तरह अब वर्ष भर बड़े पर्दे पर इठलाती-इतराती और...

एडवेंचरस है चित्राशी रावत चित्राशी रावत की महज तीन फिल्में चक दे इंडिया, फैशन और लक रिलीज हुई हैं। इन फिल्मों में छोटे रोल के बावजूद फिल्म में वह अपनी उपस्थिति दर्शाने में सफल रहीं। दर्शकों और फिल्मकारों के बीच उनकी इमेज...
-->
खबरें

शकीरा ले रही है थेरेपी का सहारा
लॉस एंजेल्स। मशहूर पॉप गायिका शकीरा अपनी जिंदगी और करियर को पटरी पर लाने के लिए नियमित रूप से थेरेपी करा रही हैं। । हिप्स डोन्ट लाई की सिंगर ने कहा कि काउंसलर से मिलने से पहले वह खुद पर...

क्या ब्रिटनी फिर से बसाएंगी घर..? लंदन। पॉप म्यूजिक की दुनिया में धूम मचाने वाली ब्रिटनी स्पीयर्स की रिंग फिंगर में एक चमकती हुई अंगूठी देखे जाने के बाद एक बार फिर से उन्हें लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। कांटैक्ट...

पालिटिक्स मेरे बूते से बाहर की चीज: पिट लॉस एंजेल्स। मशहूर हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट ने कहा है कि पॉलिटिक्स उनके बूते की चीज नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वह इसमें बेहतर नहीं कर पाएंगे। दरअसल, पिट ने ये बातें न्यू ओर्लियंस में...

एटीमएम में चूहे ने बनाया घर

भगवान गणेश के वाहन चूहे के बड़े-बड़े कारनामों से सभी वाकिफ हैं। अपने दांतों से यह कुछ भी कुतरने में देर नहीं करता। अमेरिका में तो एक चूहे ने हद ही कर दी। उसने घर या किसी रेस्त्रां के बजाए आटोमेटिक टेलर मशीन यानी एटीमएम में सेंध लगा दी। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा लेकिन सच है।

हंसते-हंसते झूल गए फांसी के फंदे पर

अपनों की ही गद्दारी के चलते काकोरी की घटना में शामिल सभी क्रांतिकारी पकडे़ गए, सिर्फ चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजों के हाथ नहीं आए। हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के 45 सदस्यों पर मुकदमा चलाया गया जिनमें से राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई।

Taja khabar

नेवार्क हवाईअड्डे पर शाहरूख से पूछताछAug 15, 01:40 pmवाशिंगटन। बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान को शनिवार सुबह अमेरिका के नेवार्क हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया और भारतीय मिशन के हस्तक्षेप करने तथा उनकी रिहाई सुनिश्चित कराने से पहले उनसे दो घंटे तक पूछताछ की गई। खान को आव्रजन अधिकारियों ने...
एयर इंडिया की समस्या जल्द दूर होगी Aug 15, 01:29 pm
भ्रष्टाचार मुक्त तंत्र बनाने का आह्वान Aug 15, 01:10 pm
बिहार में कोई भूखा नहीं रहेगा Aug 15, 01:09 pm
भ्रूणहत्या समाज के लिए शर्मनाक Aug 15, 12:29 pm
काबुल में विस्फोट, 3 की मौत Aug 15, 12:37 pm
बेहद परिपक्व है भारतीय लोकतंत्र Aug 15, 12:08 pm
9 फीसदी विकास दर पर लौटेगा देश Aug 15, 11:56 am

Thursday, August 13, 2009

apka swagat hai, media ke is sagar me .app hame protsahan pradan kare.....................................